Team India is set for arguably its biggest test yet as the Virat Kohli & Co. gear up for the day-night Test against Australia at the Adelaide Oval, starting Thursday. There, however, remain a few tasks, especially pertaining to the team selection which the management is yet to address. Two spots in the team have been under discussion over the last few days – opening and wicket-keeping.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे और टी20 सीरीज खेली जा चुकी है, लेकिन अब दोनों देशों के बीच बहुप्रतीक्षित टेस्ट सीरीज शुरू होने जा रही है। मेजबान ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच 17 दिसंबर से पिंक बॉल से डे-नाइट टेस्ट मैच के साथ चार मैचों की सीरीज शुरू हो जाएगी। पहले मैच में विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय टीम और टिम पेन की अगुवाई वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम किन 11-11 खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतर सकती है, इसके बारे में जान लीजिए।
#IndiavsAustralia #1stTest #PlayingXI